आठ साल की बच्ची ने गुल्लक तोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 21 हजार रुपये


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। इसके बाद से मदद के लिए हर तबके के लोग आगे आ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में आर्थिक सहायता देकर मासूम बच्चे भी मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में फिरोजाबाद से दिल को छू जाने वाली खबर सामने आई है। 


फिरोजाबाद के जसराना की रहने वाली आठ साल की बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर उसमें जाम किए गए रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए हैं।


जसराना नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता की आठ वर्षीय अराध्या गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद अपनी गुल्लक को तोड़ दिया। गुल्लक से 20 हजार 500 रुपये निकले। 


सने अपने परिजनों से कहा कि वो यह रुपये कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी। मदद को लेकर बेटी की यह बात सुनकर मां-बाप को गर्व हुआ। 


परिवार ने गुल्लक से निकली धनराशि में पांच सौ रुपये का इजाफा कर 21 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिए। अराध्या का कहना है कि जल्द कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। वो भगवान से रोज प्रार्थना भी करती है।