विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा संस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी
बस्ती । विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा संस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी है, ज्ञातव्य है कि बीते समय में यूपी बोर्ड देश का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा बोर्ड तथा इसका पाठ्यक्रम सर्वश्रेष्ठ माना जाता रहा है, किंतु चिंता का विषय यह है कि जनसंख्या वृद्धि निरंतर होने के बावजूद बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या साल दर साल घटती जा रही है ।


बोर्ड की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है, परीक्षा की मर्यादा रखना इसे नकल विहीन बनाना सबका दायित्व है। यह बात अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य और राज्य का सर्वोच्च शिक्षक सम्मान प्राप्त करने वाले प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ0 रामनरेश सिंह मंजुल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्होंने सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों एवं शिक्षा कर्मियों से अपील किया है कि परीक्षा को नकल विहीन बनाकर बोर्ड की खोई हुई मर्यादा को लौटाए। विभाग और प्रशासन नकल के सख्त खिलाफ है और होना भी चाहिए, परिस्थितियां शिक्षा, शिक्षक और शिक्षालय के अनुकूल नहीं है। प्रशासन का दृष्टिकोण दोषदर्शी है। ऐसी विषम परिस्थिति में हम आपको अत्यंत सतर्कता धान निष्ठा से परीक्षाओं को संपन्न कराना है तथा परीक्षार्थी के भविष्य को देखना है। नकल रोकना नितांत आवश्यक है, परंतु नकल के कारण और निदान पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है।" alt="" aria-hidden="true" />