टाण्डा क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज राम चन्द्र सरोज द्वारा बैंको का निरीक्षण

अंबेडकर नगर। टाण्डा क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज राम चन्द्र सरोज द्वारा बैंको का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी द्वारा बैंक में उपलब्ध सुरक्षा प्रबन्ध तथा सुरक्षा गार्ड, सायरन, सीसीटीवी, नाइट विजन सीसीटीवी, एटीएम मशीन व थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक व थाना कर्मचारियों का नम्बर बैंक के कर्मचारियों के पास उपलब्ध है या नही की जानकारी ली गई।क्षेत्राधिकारी द्वारा बैंक प्रबंधको से कहा गया कि आप अपने बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगाएं तथा सायरन को हमेशा चेक करते रहें।इसमें बैंक ग्राहकों की आईडी और पासबुक की जांच कर सावधानी बरतने और संदिग्ध व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस को तत्काल सूचित करने की सलाह दी।


" alt="" aria-hidden="true" />